Google Pixel 6: Google का ऐतिहासिक मोबाइल फ़ोन | Feature देख हो जाओगे हैरान

Google Pixel 6: गूगल पिक्सल 6 मोबाइल फोन 19 अक्टूबर 2021 को लांच हुआ था इस फोन में 90 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.40 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले है|

जिसकी रेजोल्यूशन 1080 * 2400 पिक्सल है पिक्सल डेंसिटी 411 पिक्सल पर इंच है और यह 20:9 एस्पेक्ट रेशों वाला है। गूगल पिक्सल 6 एंड्राइड मोबाइल फोन के अंदर 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज देखने को मिलती है जिसका वजन 207 ग्राम है यह मोबाइल फोन आपको तीन कलर के अंदर देखने को मिलता है |

आगे हम गूगल पिक्सल 6 की बेसिक इनफार्मेशन के बारे में जानते हैं और सभी स्पेसिफिकेशन को भी अच्छे से समझते हैं।

Google Pixel 6 Price In India

इस मोबाइल फोन की अगर हम Price की बात करें तो इंडिया के अंदर लगभग 38000 देखने को मिलती है अगर आप इसमें किसी बैंक क्रेडिट कार्ड use करते हैं तो लगभग 1000 या ₹2000 का डिस्काउंट वहां पर आपको देखने को मिल जाएगा |

जैसे कि अगर आईसीसी का क्रेडिट कार्ड उसे करते हो फ्लिपकार्ट पर तो लगभग दो हजार रुपए का बोनस आपको देखने को मिल जाता है 2000 के बोनस के साथ यह मोबाइल फोन ₹36000 के अंदर आपका देखने को मिलेगा।

Google Pixel 6 Display Details

गूगल पिक्सल 6 मोबाइल फोन की अगर हम डिस्पले क्वालिटी की बात करें तो यहां पर रिफ्रेश रेट 90 Hz देखने को मिलती है स्क्रीन साइज 6.40 इंच की है टच स्क्रीन इसमें use किया गया है और रेजोल्यूशन 1080 * 2400 पिक्सल देखने को मिलती है

वही एस्पेक्ट रेशों 20:9 देखने को मिलती है और ppi 411 डेंसिटी की मिलती है यह मोबाइल फोन काफी शानदार मोबाइल फोन है और इस मोबाइल फोन की प्राइस भी आपको ज्यादा नहीं देखने को मिलती इस प्राइस के हिसाब से अगर डिस्पले क्वालिटी की बात की जाए तो कोई भी कमी नहीं मिलती यहां पर इस मोबाइल फोन के साथ अगर आप जाते हो तो काफी अच्छा एक्सपीरियंस कर पाओगे।

Google Pixel 6 Camera Quality

गूगल पिक्सल 6 मोबाइल फोन की अगर कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें रियल कैमरा 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलते हैं और रियल कैमरा की संख्या है वह दो रहने वाली है |

वहीं अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है रियल फ्लैशलाइट देखने को मिलेगी और रियल ऑटो फोकस भी आपको देखने को मिलेगा लेकिन pop-up कैमरा नहीं है इसमें।

Main कैमरे के अंदर ड्यूल एलईडी फ्लैशलाइट देखने को मिलती है जहां पर 4k वीडियो रिकॉर्डिंग 30 या फिर 60 fps के साथ कर सकते हैं और 1080 पिक्सल की रिकॉर्डिंग आप पर 240 एफसी के साथ कर सकते हैं अल्ट्रा वाइड कैमरा 114 डिग्री तक अपने अंदर कैप्चर कर सकता है

वहीं अगर सेल्फी कैमरे के अंदर डिटेल्स की बात करें तो 8 मेगापिक्सल का use किया गया है कैमरा जहां पर वीडियो रिकॉर्डिंग 1080 पिक्सल की 30 fps के साथ की जा सकती है वही यह ऑटो एचडीआर की सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है

Google Pixel 6 Battery

इस मोबाइल फोन की अगर बैटरी क्वालिटी की बात करें तो इसमें 4614 है माह की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसके अंदर अगर आप मूवी देखना चाहते हैं गेम खेलना चाहते हैं या फिर और कोई भी हैवी वर्क करना चाहते हैं तो बैटरी बैकअप काफी शानदार देखने को मिल जाता है |

जिसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। चार्जर की बात करें तो वह 21 वाट का वायरलेस चार्जर देखने को मिलेगा जो इस मोबाइल फोन को 50% मात्र 30 मिनट के अंदर करंट चार्ज करने की कैपेसिटी रखता है इस मोबाइल फोन के अंदर आपको नॉन रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलती है।

Google Pixel 6 Performance

अगर परफॉर्मेंस क्वालिटी की हम बात करेंगे तो एंड्रॉयड 12 आपको ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है जो एंड्रॉयड 14 तक अपग्रेड रहेगा यानी कि अभी अगर बात करें तो इसमें आपको इनबिल्ट एंड्रॉयड 14 अपडेट देखने को मिलेगा |

वहीं अगर चिपसेट की बात करें तो 5 नैनोमीटर के चिपसेट के साथी मोबाइल फोन उसे देखने को मिलेगा जहां पर तो तक और प्रोसेसर उसे किया गया है और इसके अंदर सीपीयू मेल g78 एमपी 20 का देखने को मिलता है|

Google Pixel 6 Other Important Details

इस मोबाइल फोन की अगर आदर इंपॉर्टेंट डिटेल की बात करें तो यहां पर साइन साउंड क्वालिटी के अंदर लाउडस्पीकर देखने को मिलता है और 3.5 एमएम ऑडियो जैक बीच में देखने को मिलेगा स्टीरियो स्पीकर use किए गए हैं वाई-फाई के अंदर आपको लेटेस्ट वर्जन देखने को मिलेगा और ब्लूटूथ 5.2 वर्जन के साथ उसे किया गया है

वही यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है अगर सेंसेक्स की अगर बात करें इसमें तो फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप प्रॉक्सिमिटी, कैंपस पैरामीटर ऐसे काफी इंपोर्टेंट सेंसर इसमें use किए गए हैं जो आपकी लाइफ के अंदर काफी ज्यादा यूएसएबल रहेंगे नेक्स्ट हम बात करें इसकी an tu tu प्रोसेसिंग की तो 676831 स्कोर देखने को मिलता है

डिस्प्ले के अंदर corning गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट देखने को मिलता है और इसके अलावा इसमें दो नैनो सिम पोर्ट दिए गए हैं आईपी रेटिंग का हमने जिक्र कर ही लिया जहां पर 68 की आईपी रेटिंग देखने को मिलती है यानी की हल्की-फुल्की बारिश और dust से इस मोबाइल फोन को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचने वाला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top